पॉजिटिव मिली महिला के सोर्स का पता लगाने के लिए भीलवाड़ा से आई महिला को दरवाजा तोड़ पुलिस ने बाहर निकाला

शहर में दो दिन में मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संक्रमित होने के सोर्स तलाश करने में जिला प्रशासन व पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। लोगों के असहयोग के कारण दिक्कतें बढ़ गई है। शहर में गुरुवार को पॉजिटिव पाई गई केके कॉलोनी की महिला के मकान के सामने हाल ही भीलवाड़ा से आई एक महिला से संक्रमित होने की आशंका पर चिकित्सा विभाग की टीम को उसकी जांच करने से परिजनों ने रोक दिया। उन्होंने दरवाजा खोलने तक से इनकार कर दिया। बाद में पुलिस बुलाई गई और आखिरकार दरवाजा तोड़ना पड़ा। बड़ी मुश्किल से पुलिस उस महिला को पकड़ कर बाहर लाई और उसे एम्बुलेंस में डाल अस्पताल भेजा। 



बासनी क्षेत्र की केके कॉलोनी में रहने वाली एक 57 वर्षीय महिला कई दिन से अपने मोहल्ले से बाहर नहीं निकली, इसके बावजूद उसके संक्रमित होने से डॉक्टर तक चौंक उठे। ऐसे में पूरे क्षेत्र को सील कर व्यापक पैमाने पर स्क्रीनिंग अभियान शुरू किया गया। इस दौरान जानकारी मिली कि संक्रमित पाई गई महिला के सामने के मकान में एक महिला कुछ दिन पूर्व भीलवाड़ा से अपनी बहन-बहनोई से मिले आई हुई है। इस पर चिकित्सा विभाग की टीम वहां पहुंची तो परिजनों ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। काफी मशक्कत के बावजूद दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया, लेकिन भीलवाड़ा से आई महिला ने एक कमरे में स्वयं को बंद कर दिया। बाद में बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकलने पर राजी किया। इसके बाद उक्त महिला व उसे बहन-बहनोई को एम्बुलेंस से जांच के लिए एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। 
ऐसा माना जा रहा है कि भीलवाड़ा से आई महिला कोरोना संक्रमित है और उसके संपर्क में आने की वजह से सामने के मकान में रहने वाली महिला भी संक्रमित हो गई। प्रदेश में कोरोना को लेकर भीलवाड़ा हॉट स्पॉट बना हुआ है।   Coronavirus outbreak: Indian Embassy in US sets up helplines for ...